KKR vs SRH के मध्य आईपीएल में खेले गए मैच में Shubman Gill की शानदार पारी की बदौलत 2020 के आईपीएल संस्करण में KKR ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम ने KKR को गेंदबाजी करने का न्योता दिया, लेकिन डेविड वार्नर का यह निर्णय उनके हक में नहीं रहा। हैदराबाद की बैटिंग काफी धीमी गति रहने के कारण पूरे 20 ओवर्स खेलने के बावजूद टीम ने मात्र 142 रन ही बनाए। इसमें सबसे अधिक रनों का योगदान मनीष पांडे ने दिया। मनीष पांडे ने 38 गेंद पर 51 रन बनाए। इसमें 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
आईपीएल से जुड़ी हर खबर के लिए Rightop को जरूर विजिट करें।
KKR vs SRH के मुकाबले में Shubman Gill की शानदार बल्लेबाजी
क्रीज पर कोलकाता की ओर से Shubman Gill और दूसरी छोर पर सुनील नारिने आए। लेकिन दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील का विकेट गिरने के बाद लगा कि हैदराबाद के गेंदबाज KKR को टक्कर देने में कामयाब होंगे। लेकिन Shubman Gill का एक छोर पर टिके रहना कोलकाता के लिए फायदेमंद रहा। Shubman Gill आखिरी वक्त तक नॉट आउट रहे और 62 गेंद पर 70 रनों की पारी को अंजाम दिया। अपने प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। कोलकाता की जीत में इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान मॉर्गन का भी हाथ है। मात्र 29 गेंद में 42 रन बनाकर कोलकाता की जीत निश्चित की।